धूमधाम से किया गया भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन

पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर में शनिवार को धूमधाम से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:38 PM (IST)
धूमधाम से किया गया भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन
धूमधाम से किया गया भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर में शनिवार को धूमधाम से शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। गाजे बाजे की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा का समापन हो गया।

नगर सहित रेलवे के प्लांट डिपो कारखाना, सिग्नल एण्ड टेलीकाम, इंजीनियरिग विभाग, टीआरडी विभाग, इलेक्ट्रिक लोको शेड, डीजल शेड, सवारी माल डिब्बा पैसेंजर यार्ड, माल डिब्बा अप यार्ड, क्रू सेल, आरआरआई विभाग, वैगन केयर सेंटर में पंडाल बनाकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। आटो स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, विक्रम स्टैंड सहित जीटी रोड स्थित विभिन्न गैरेज व मोटर पार्ट के दुकानों में भगवान विश्वकर्मा के पूजन का क्रम चलता रहा। वहीं अगले दिन विभिन्न जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बाबा विश्वकर्मा के जयकारे की गूंज से आस्था व भक्ति का संचार होता रहा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से विश्वकर्मा पूजा फीका पड़ जा रहा है। पहले जहां बड़ी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता था, वहीं अब छोटी छोटी प्रतिमाएं ही स्थापित की जा रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले कोविड-19 नियम का पालन कर पूजा कर रहे। विसर्जन के दौरान जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

chat bot
आपका साथी