अवैध प्लाटिग का धंधा तेज, कार्रवाई से बढ़ा संकट

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जगह-जगह अवैध प्लाटिग क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:13 PM (IST)
अवैध प्लाटिग का धंधा तेज, कार्रवाई से बढ़ा संकट
अवैध प्लाटिग का धंधा तेज, कार्रवाई से बढ़ा संकट

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जगह-जगह अवैध प्लाटिग की जा रही हैं। बगैर रोकटोक के जमीन की खरीद फरोख्त हो रही है, वहीं बिना नक्शा पास कराए मकान बन जा रहे हैं। अधिकारी कई बार अभियान चलाकर मकान, दुकान, बाउंड्रीवाल गिरा चुके हैं। इसके बाद भी लोग भू माफियाओं के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। आरोप है कि यह सब अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से हो रहा है।

भू-माफियाओं को न तो किसी अधिकारी का डर रहता है और न ही किसी गरीब के लुटने का डर। लोगों को फंसाकर अपना काम बनाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई अधिकारी जाता है तो उल्टे इन्हें डराने-धमकाने लगते हैं। छह माह पूर्व प्राधिकरण की टीम ने कई स्थानों पर अवैध तरीके से हो रहे निर्माण, प्लाटिग व कार्यालयों को गिरा दिया था। इसके बावजूद आज भी उन क्षेत्रों में बिना नक्शा स्वीकृत कराए प्लाटिग की जा रही है।

वर्जन

अवैध प्लाटिग करने वाले 20 लोगों को नोटिस जारी की गई है। इन्हें ले आउट देकर प्राधिकरण कार्यालय से नक्शा स्वीकृत करना होगा। विभाग समय-समय पर अवैध प्लाटिग पर कार्रवाई करता है। बरसात के कारण अभियान रुका है।

देवचंद

जोनल अधिकारी, वीडीए

chat bot
आपका साथी