प्याज चाहिए तो उद्यान विभाग आइए

प्याज की महंगाई ने भोजन का जायका बिगाड़ दिया है। खुले बाजार में प्याज की कीमत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 12:05 AM (IST)
प्याज चाहिए तो उद्यान विभाग आइए
प्याज चाहिए तो उद्यान विभाग आइए

जासं, चंदौली : प्याज की महंगाई ने भोजन का जायका बिगाड़ दिया है। खुले बाजार में प्याज की कीमत 80 से 90 रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में उद्यान विभाग ने अपने कार्यालय पर प्याज की बिक्री को काउंटर खोल दिया है। विभाग मंडी से प्याज खरीदकर ग्राहकों को 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक्री कर रहा है। विभाग की इस पहल से ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं। यहां से प्याज लेने पर ग्राहकों को प्रति दो किलो प्याज पर 40 रुपये की बचत हो रही है।

सहायक उद्यान निरीक्षक लालमुनी ने बताया कि नवीन कृषि मंडी से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 45 क्विटल प्याज खरीदकर इतने ही दाम में बिक्री की जा रही है। ग्राहक मोहम्मदपुर निवासी दिनेश ने बताया कि यहां से प्याज खरीदने से राहत महसूस हो रही है। सहायक उद्यान निरीक्षक हरिश्चंद्र पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर काउंटर खोला गया है ताकि आमजन को कम दाम पर प्याज मिल सके। कहा कि विभाग की प्रधान चौधरी मंशा देवी को काउंटर पर लगाया गया है ताकि ग्राहकों को परेशानी न होने पाए।

chat bot
आपका साथी