आश्रय स्थलों में कमियां मिलीं, तो नपेंगे अफसर

जागरण संवाददाता चंदौली पटपरा आश्रय स्थल में मृत पशुओं की खाल उतारने का वीडियो वायरल ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 01:05 AM (IST)
आश्रय स्थलों में कमियां मिलीं, तो नपेंगे अफसर
आश्रय स्थलों में कमियां मिलीं, तो नपेंगे अफसर

जागरण संवाददाता, चंदौली : पटपरा आश्रय स्थल में मृत पशुओं की खाल उतारने का वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय ने गुरुवार को कार्यालय सभागार में पशु चिकित्सकों संग बैठक कर आश्रय स्थलों की निगरानी का निर्देश दिया। पशुओं में टीकाकरण, टैगिग आदि को लेकर भी चर्चा की। चेताया लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है।

उन्होंने कहा, पशु चिकित्साधिकारी आश्रय स्थलों की नियमित निगरानी करें। पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जाए। वहीं चारा-भूसा की उपलब्धता बनी रहे। शत-प्रतिशत पशुओं की टैगिग कराई जाए। इससे कोई पशुपालक टैग लगे पशुओं को बेसहारा छोड़ता है तो उसे चिह्नित किया जा सकेगा। बोले, टीकाकरण में भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन स्तर से पशुओं का बीमा और गोकुल मिशन के तहत कृत्रिम गर्भाधान का निर्देश है। सभी पशु चिकित्साधिकारी निर्धारित लक्ष्य को पूरा कराएं। पशुपालकों को सुपुर्दगी में दिए गए मवेशी का सत्यापन किया जाए। कहीं ऐसा न हो कि पशुपालक ने पशुओं को बेच दिया हो अथवा समय से भूसा-चारा न मिलने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा हो। बेसहारा पशुओं को ठौर-ठिकाना दिलाने के लिए सरकार ने पशुपालकों को मवेशी सुपुर्दगी में देने की योजना शुरू की है। पशुपालकों को निर्धारित धनराशि भी दी जाती है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आश्रय स्थलों में दु‌र्व्यवस्था की शिकायत मिलती रहती है। संबंधित अधिकारी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। उन्होंने बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बोले, जनपद समेत आसपास के जिले में पक्षियों से इंसानों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना नहीं मिली है। डाक्टर महेश कुमार, डाक्टर विनोद यादव, डाक्टर पंकज यादव, डाक्टर जेपी सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी