प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया तो हट गया जाम

लंबे समय से नगर में हुए अतिक्रमण से लोगों को जाम से निजात मिली। पुलिस की चेतावनी की हनक इस बार देखने को मिली। एसडीएम व सीओ के निर्देश का पालन करते हुए नईसट्टी में दुकानदार निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने लगे। इस व्यवस्था से नगर में लगाने वाले जाम से छुटकारा मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:01 PM (IST)
प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया तो हट गया जाम
प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया तो हट गया जाम

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : अतिक्रमण से जूझ रहे नगर में पुलिस प्रशासन ने थोड़ा टाइट हुआ लोगों को जाम से राहत मिल गई। एसडीएम व सीओ के निर्देश का पालन करते हुए नईसट्टी में अतिक्रमण किए दुकानदारों ने निर्धारित स्थल पर दुकानें हटा ली। नगर में अवैध अतिक्रमण से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। रोजाना लगने वाले जाम से लोग परेशान हो गए थे। जीटी रोड के किनारे ठेला खुमचे लगाकर जगह-जगह अतिक्रमण किए रहते थे। पीडब्ल्यूडी कार्यालय का मुख्य द्वार तो पूरी तरह से कब्जे की जद में रहता था। पिछले दिनों विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। वहीं एसडीएम कुमार हर्ष व सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने फल व सब्जी विक्रेताओं संग बैठक की और तीन दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। उधर नगर पालिका प्रशासन ने केवल मुनादी कराकर चुप्पी साध ली थी। प्रशासनिक अधिकारियों का सख्त रवैया देख दुकान लगाने वाले भी निर्धारित स्थल में ही दुकान लगाना मुनासिब समझे।

chat bot
आपका साथी