क्या आप 18 वर्ष के हैं, तो आनलाइन आवेदन कर बनें मतदाता

जागरण संवाददाता चंदौली विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। राजनीतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:04 PM (IST)
क्या आप 18 वर्ष के हैं, तो आनलाइन आवेदन कर बनें मतदाता
क्या आप 18 वर्ष के हैं, तो आनलाइन आवेदन कर बनें मतदाता

जागरण संवाददाता, चंदौली : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में लोगों का नाम बढ़ाने में लगा है। बीएलओ सूची में नाम बढ़ाने का काम कर रहे हैं। एक जनवरी 2021 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। वहीं विस चुनाव में अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मतदान भी कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जा सकती है। विधानसभा के चुनाव 2022 में होंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। राजनीतिक दल पहले से ही अपने समर्थकों व युवाओं के नाम सूची में शामिल कराने में जुटे हैं। इसके लिए बाकायदा बूथ प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें बीएलओ के संपर्क कर प्रत्येक बूथ पर छूटे हुए लोगों को चिह्नित कर सूची में नाम शामिल कराने के लिए कहा गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ मतदाता सूची पुनरीक्षण में लग गए हैं। उन्हें प्रारूप छह समेत अन्य जरूरी कागजात मुहैया कराया गया है। हालांकि अभी पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में बहुत कम लोगों के नाम सूची में शामिल किए जा रहे। निर्वाचन दफ्तर की ओर से इसकी मानीटरिग की जा रही है। आयोग की तरफ से मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान के लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। सितंबर माह से विशेष अभियान शुरू होने की उम्मीद है।

मतदाता बनने को इन दस्तावेजों की जरूरत

मतदाता बनने के लिए एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, फोन या बिजली-पानी का बिल लगाना होता है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट एचटीटीपी//डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एनवीएसपी डाट इन / फा‌र्म्स/ फा‌र्म्स/ फार्म पर आवेदन कर सकते हैं। अपना नाम, पता दर्ज करने के साथ ही फोटो व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। लोग अपने आवेदन की स्थिति में जान सकते हैं। अधिकतम एक माह में वोटर आइडी कार्ड बनकर मिल जाएगा। ' मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ सूची में नाम शामिल कर रहे हैं। लोग आनलाइन आवेदन कर भी अपना नाम सूची में शामिल करा सकते हैं। यह आसान तरीका है।

अतुल कुमार, एडीएम

chat bot
आपका साथी