ओवरहेड वायर पर गिरा एचटी तार, पटना-पीडीडीयू लाइन पर थमें ट्रेनों के पहिए

पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर बिहार के वरुणा-ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:08 PM (IST)
ओवरहेड वायर पर गिरा एचटी तार, पटना-पीडीडीयू लाइन पर थमें ट्रेनों के पहिए
ओवरहेड वायर पर गिरा एचटी तार, पटना-पीडीडीयू लाइन पर थमें ट्रेनों के पहिए

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर बिहार के वरुणा-डुमरांव स्टेशन के बीच सोमवार को रेलवे के ओवरहेड वायर पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इससे अधिकारियों में खलबली मच गई। वहीं पटना-पीडीडीयू लाइन पर ट्रेनों का पहिए थम गए। तत्काल कर्षण व वितरण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और अथक प्रयास के बाद गड़बड़ी को दूर किया। इस दरम्यान लगभग दो घंटे तक आधा दर्जन ट्रेनों के 12 हजार यात्री परेशान रहे। तार टूटने से ये ट्रेनें रही प्रभावित

डाउन लाइन पर बक्सर में पैसेंजर खड़ी रहीं। वहीं अप लाइन में आरा से लेकर रघुनाथपुर स्टेशन के बीच श्रमजीवी, दानापुर-सिकंदराबाद, भागलपुर-सूरत, ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-मुंबई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर जहां तहां खड़ी रही। सुबह टूटा था एचटी तार

पटना-पीडीडीयू मेन लाइन पर सुबह 11 बजे के आसपास वरुणा-डुमरांव स्टेशन के बीच ओएचई पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लाइन क्लीयर होने पर सभी ट्रेनों को रवाना किया गया। ट्रेनों के दो घंटे जहां तहां खड़ी रहने से छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को चाय, पानी की सुविधा तक नहीं मिल पाई। यात्रियों से ठसाठस भरी थी ट्रेनें

लंबी दूरी की रेनें यात्रियों से ठसाठस भरी थीं। उनमें सुबह पानी भरने का मौका भी नहीं मिला। इससे यात्री शौच आदि के लिए परेशान हो गए। रेलवे अमला लगभग दो घंटे तक मरम्मत कार्य में जुटा रहा तब जाकर रेल यातायात सुगम हो सका। जहां तार गिरा था वह स्थान पहले सुनसान इलाका था, इससे सिग्नल न मिलने से रेलवे को देर से खबर मिली।

chat bot
आपका साथी