त्रिनेत्र एप पर एक क्लिक में खुल जाएगी अपराधियों की कुंडली

जागरण संवाददाता चंदौली अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने त्रिनेत्र एप्लिकेशन विकसित किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:24 PM (IST)
त्रिनेत्र एप पर एक क्लिक में खुल जाएगी अपराधियों की कुंडली
त्रिनेत्र एप पर एक क्लिक में खुल जाएगी अपराधियों की कुंडली

जागरण संवाददाता, चंदौली : अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने त्रिनेत्र एप्लिकेशन विकसित किया है। इस पर एक क्लिक पर अपराधियों की कुंडली खुल जाएगी। थाना स्तर पर अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में फीड कर आनलाइन किया जा रहा है। एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को वर्चुअल मीटिग में थानाध्यक्षों को टिप्स दिए। तकनीकी की मदद से अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण में सहूलियत होगी।

आइजी एसके भगत की पहल पर त्रिनेत्र एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस पर जिले के सभी अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड अपलोड किया जाएगा। जिले के सभी थानों में अपराधियों का डाटा कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है। यही डाटा एप्लिकेशन पर अपलोड कर दिया जाएगा। इससे पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त करना आसान होगा। एसपी ने थानाध्यक्षों को अपराधियों की सूचनाएं इकट्ठा कर आनलाइन करने के निर्देश दिए। बोले, त्रिनेत्र एप्लिकेशन जितना समृद्ध होगा, पुलिस का काम उतना ही आसान होगा। इसलिए सभी थानों में अपराधियों के डाटा की आनलाइन फीडिग कराई जाए।

ऐसे काम करता है एप्लिकेशन

एसपी के अनुसार पुलिस अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसका आपराधिक रिकार्ड जानना चाहती है तो उसे किसी थाने से पूछताछ नहीं करनी होगी। संदिग्ध व्यक्ति का नाम और फोटो एप्लिकेशन में डालकर सर्च करने पर उसका पूरा रिकार्ड खुल जाएगा। फोटो के जरिए चेहरे का मिलान कर संबंधित व्यक्ति के बारे में पुष्टि की जा सकती है। यह एप्लिकेशन सीधे जेल की विचारार्थ कैदी प्रबंधन प्रणाली से जुड़ा है। इससे सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों के बारे में तमाम जानकारी हासिल की जा सकती है। यह जेल के अंडर ट्रायल मैनेजमेंट सिस्टम (यूटीएमएस) के यूपी-112 भवन में स्थापित ''''त्रिनेत्र'''' सर्वर से भी जुड़ा है।

chat bot
आपका साथी