ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, निदान का दिया आश्वासन

ताराजीवनपुर (चंदौली) आलमपुर गांव में मंगलवार को प्रमुख अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:32 PM (IST)
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, निदान का दिया आश्वासन
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, निदान का दिया आश्वासन

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : आलमपुर गांव में मंगलवार को प्रमुख अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। एमएलसी प्रतिनिधि सागर सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। नाली, हैंडपंप सहित अन्य विकास कार्य कराने की बात कही। विवेक सिंह, सूबेदार सिंह व धर्मेंद्र भारती ने गांव से संबंधित विकास कार्य को पत्रक सौंपा। प्रमुख ने कहा देश विकास की ओर अग्रसर है। जनपद में ओवरब्रिज, सड़क निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं के कार्य तेजी से चल रहे हैं। इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि व प्रमुख ने लोगों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करें, उसे कराया जाएगा। ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव, धर्मेंद्र भारती, मुलायम यादव, विनोद राम, संतोष कुमार, मोहन यादव, सोनू पांडेय, आशु सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी