महिलाओं को दी स्वास्थ्य किट, किया जागरूक

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) सर्वोदय फाउंडेशन महिला स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:22 PM (IST)
महिलाओं को दी स्वास्थ्य किट, किया जागरूक
महिलाओं को दी स्वास्थ्य किट, किया जागरूक

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : सर्वोदय फाउंडेशन महिला स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भोजापुर कैंप कार्यालय में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और सुरक्षित रहने के लिये विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। महिलाओं को सुरक्षा किट देते हुए धीरेंद्र राय ने कहा सूमह से जुड़ी महिलाओं को नार्मल डिलेवरी पर एक हजार और गंभीर इलाज के लिए पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिये महिलाओं को गांव गांव जाकर योजना के तहत जोड़ा जाए। योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को 120 रुपये में छह माह तक मुफ्त सेनेटरी पैड सहित अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा किट दी जाएगी। मंडल प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी प्रिस श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, साधना सिंह, पूनम सिंह चौहान, रीता, आंचल आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी