विभागाध्यक्षों ने दफ्तरों में फहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता चंदौली जिले के ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभागा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:26 PM (IST)
विभागाध्यक्षों ने दफ्तरों में फहराया तिरंगा
विभागाध्यक्षों ने दफ्तरों में फहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले के ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभागाध्क्षों ने दफ्तरों व विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

क्षेत्र के जगदीशसराय हिनौता स्थित हरिओम सेवा आइटीआइ संस्थान में प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने झंडा फहराया। तपोवन विद्यालय में प्रबंध निदेशक डाक्टर देवदत्त राय तो दुर्गापुर में मां भगवती महिला महाविद्यालय में प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार इलिया थाने पर थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर मणिकेश, किसान सहकारी समिति पर प्रभारी सचिव भोला यादव, सहकारी समिति खरौझा मे अध्यक्ष श्रीकांत मौर्य, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरैया बसाढी पर चिकित्साधिकारी डाक्टर श्याम सुंदर नीरज ने ध्वजारोहण किया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार सकलडीहा तहसील मुख्यालय पर एसडीएम प्रदीप कुमार ने ध्वज फहराया। ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख संजीव सिंह व बीडीओ आशा देवी, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह, सीएचसी पर चिकित्साधीक्षक डाक्टर योगेंद्र दास ने ध्वजारोहण किया। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय परिसर में विकास खंड अधिकारी धर्मजीत सिंह, प्राथमिक चिकित्सालय पर डाक्टर डाक्टर संदीप कुमार गौतम, राजकीय पशु चिकित्सालय डाक्टर सुजीत कुमार सिंह, उद्यान विभाग दफ्तर में रणविजय सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय आशीष कुमार वर्मा व रिशु पाल ने तिरंगा फहराया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में सरकारी भवनों व कार्यालयों पर विभागाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। नगर स्थित बापू पार्क में सुबह नौ बजे महात्मा गांधी के प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी अजय मिश्र ने पुष्पाजंलि अर्पित की। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को क्षेत्र के समस्त सरकारी, अर्धसरकारी, शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण हुआ वहीं शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने मनमोहक देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शहीद पार्क में उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार, ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी सुशील मिश्रा ने झंडारोहण किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार : नगर पंचायत कार्यालय में 72वें गणतंत्र दिवस पर चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल ने झंडारोहण किया। पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार : मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने यूरोपियन कालोनी स्थित बाकले मैदान में ध्वजारोहण किया। इस दौरान आरपीएफ के जवानों, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड ने सलामी दी। कहा कि मंडल भारत के रेल यातायात का विशेष चौराहा है। यह पूर्व व पूर्वोत्तर को देश के अन्य भाग से जोड़ता है। अनीता पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार, आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार उपस्थित रहे। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार साहूपुरी स्थित सीआरपीएफ कैंप में 148वीं वाहिनी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से 11वीं वाहिनी के अधिकारियों ने ध्वजारोहरण किया। सूबेदार मेजर नवकेतन झा, अमन कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी