जंगली सूकर के हमले से आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता कंदवा (चंदौली) करौती गांव में मंगलवार को जंगली सूकर के हमले से आधा दज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:43 PM (IST)
जंगली सूकर के हमले से आधा दर्जन घायल
जंगली सूकर के हमले से आधा दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, कंदवा (चंदौली) : करौती गांव में मंगलवार को जंगली सूकर के हमले से आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मनाशा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के खेतों में भी पानी भर गया है। इससे जंगली जानवर गांवों की तरफ पहुंच जा रहे हैं। सोमवार को रास्ता भटक कर करौती गांव में पहुंचे जंगली सूकर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान रामानंद पांडेय (70), कृष्णमूर्ती (23), उमरावती (65) सावित्री (25), धर्मावती (22), मुन्ना (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला के बाद सूकर भाग निकला लेकिन हमले से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी