आयुष्मान लाभार्थियों में बंटा गोल्डन कार्ड, पांच लाख तक मुफ्त इलाज

मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:00 PM (IST)
आयुष्मान लाभार्थियों में बंटा गोल्डन कार्ड, पांच लाख तक मुफ्त इलाज
आयुष्मान लाभार्थियों में बंटा गोल्डन कार्ड, पांच लाख तक मुफ्त इलाज

जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। बेहतर काम करने वाले पांच निजी अस्पताल संचालकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिले में छूटे लाभार्थी परिवार के तत्काल कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। ताकि उन्हें पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा, केंद्र सरकार ने गरीबों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना संचालित की है। इससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है। गरीबों को पैसे न होने पर इलाज के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा, बल्कि योजना के तहत उन्हें पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने कहा आयुष्मान योजना के सही ढंग से संचालन की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। अफसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ दिलाने का प्रयास करें। कोशिश की जाए कि कोई भी योजना से वंचित न रहने पाए। सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी ने बताया कि योजना के तहत जिले में सात सरकारी और 23 निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया गया है। आयुष्मान योजना के तहत 1.17 लाख से अधिक परिवारों को चिह्नित किया गया है। 74801 परिवारों के गोल्डन कार्ड बन गए हैं। 16,500 लोगों का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क उपचार किया गया है। प्रत्येक परिवार में पांच लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मान्य है। ऐसे में कुल 5,85,375 लाभार्थी चिह्नित किए गए हैं। इसमें 1.94 लाख का गोल्डन कार्ड बन चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, शिवराज सिंह, अवधेश सिंह, दीपक कुमार, डा. जेपी गुप्ता, डा. रितेश सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी