10 हजार से अधिक मूल्य का गिफ्ट हो जाएगा सीज

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही 15 स्टैटिक सर्विलांस व 12 उड़नदस्ता टीमें सक्रिय हो जाएंगी। जिले में चिह्नित स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिग कराई जाएगी। 50 हजार से अधिक कैश गिफ्ट मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रहेगी। 10 हजार रुपये से अधिक मूल्य के गिफ्ट सीज कर दिए जाएंगे। वह शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 01:20 AM (IST)
10 हजार से अधिक मूल्य का गिफ्ट हो जाएगा सीज
10 हजार से अधिक मूल्य का गिफ्ट हो जाएगा सीज

जासं, चंदौली : जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा नामांकन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही 15 स्टैटिक सर्विलांस व 12 उड़नदस्ता टीमें सक्रिय हो जाएंगी। जिले में चिह्नित स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिग कराई जाएगी। 50 हजार से अधिक कैश, गिफ्ट, मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रहेगी। 10 हजार रुपये से अधिक मूल्य के गिफ्ट सीज कर दिए जाएंगे। वे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिले में अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को 22 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को तीन वाहन कलेक्ट्रेट तक लाने की अनुमति मिलेगी। जबकि समर्थकों का जुलूस हाईवे पर रोक दिया जाएगा। 15 स्टेटिक सर्विलांस व 12 फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिग करेंगी। 50 हजार से अधिक नकदी, अवैध असलहा, मादक पदार्थ व कीमती गिफ्ट पर विशेष नजर रहेगी। 10 हजार से अधिक मूल्य का गिफ्ट मिलने पर सीज कर दिया जाएगा। नकदी व गिफ्ट बरामद होने पर व्यय लेखा टीम जांच करेगी। इसमें निर्दोष पाए जाने पर पैसे व बरामद वस्तु संबंधित को वापस लौटा दी जाएगी। बोले, अपने पक्ष में मतदान को प्रलोभन देने की शिकायत पर दोषियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 सी के तहत एफआइआर होगी। एसपी संतोष कुमार सिंह, एडीएम बच्चालाल, सदर एसडीएम अभिषेक गोयल, मुगलसराय एसडीएम कुमार हर्ष, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, एएसपी वीरेंद्र यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी