पीडीडीयू जंक्शन पर 12 घंटे विलंब से पहुंची गरीबरथ

ठंड व कोहरे के कारण पिछले डेढ महीने से लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अब पटरी पर आने लगा है। हालांकि अभी भी ट्रेनें दो से 12 घंटे विलंब से चल रही है। ट्रेनों के निरस्तीकरण पर विराम लग चुका है। लेकिन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:24 PM (IST)
पीडीडीयू जंक्शन पर 12 घंटे विलंब से पहुंची गरीबरथ
पीडीडीयू जंक्शन पर 12 घंटे विलंब से पहुंची गरीबरथ

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : ठंड व कोहरे के कारण पिछले डेढ़ महीने से लड़खड़ाया ट्रेनों का परिचालन अब पटरी पर आने लगा है। हालांकि अब भी ट्रेनें दो से 12 घंटे विलंब से चल रही है। ट्रेनों के निरस्तीकरण पर विराम लग चुका है, लेकिन ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री परेशान हैं।

डाउन की तरफ जाने वाली 12947 अजीमाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, 12878 रांची-गरीबरथ एक्सप्रेस 12 घंटे, 13008 तूफान मेल आठ घंटे, 12414 सियालदह एक्सप्रेस 10 घंटे, 12302 कोलकाता एक्सप्रेस 10 घंटे, 22824 भुवनेश्वर एक्सप्रेस 10 घंटे, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस छह घंटे, 12394 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, 12260 दुरंतो एक्सप्रेस 10 घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 12 घंटे, 12444 अगरतला-हल्दिया एक्सप्रेस सात घंटे, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस चार घंटे, 22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पांच घंटे, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 10 घंटे, 15956 ब्रह्मपुत्र मेल सात घंटे, 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस पांच घंटे, 12308 जोधपुर एक्सप्रेस पांच घंटे, 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस तीन घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस चार घंटे, 12312 कालका मेल तीन घंटे और अप की तरफ जाने वाली 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस तीन घंटे, 15955 ब्रह्मापुत्र मेल तीन घंटे, 12423 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, 15601 गुवाहाटी-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी