महादेवपुर में बनेगा कूड़ा डंपिग यार्ड

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) आदर्श नगर पंचायत कूड़ा डंपिग यार्ड बनाने को लेकर गंभीर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:00 PM (IST)
महादेवपुर में बनेगा कूड़ा डंपिग यार्ड
महादेवपुर में बनेगा कूड़ा डंपिग यार्ड

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : आदर्श नगर पंचायत कूड़ा डंपिग यार्ड बनाने को लेकर गंभीर हो गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ नगर पंचायत प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पंचायत व राजस्व कर्मी समीपवर्ती महादेवपुर कला में गुरुवार को पहुंचे। पर राजस्व कर्मी ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि के बाबत जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर उन्होंने नायब तहसीलदार व लेखपाल की क्लास लगाई।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में कूड़ा डंपिग यार्ड नहीं होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। कूड़ा करकट का ढेर समीपवर्ती जंगलों व नहर किनारे फेंक दिया जा रहा है। इसको लेकर सिचाई व जंगल विभाग ने एतराज जताया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के प्रयास से डंपिग यार्ड बनाने का प्रयास हो रहा है। नगर में समुचित भूमि उपलब्ध न होने के कारण अधिशासी अधिकारी अगली बगली झांकने लगे। यह देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने समीपवर्ती ग्राम पंचायतों में भूमि की तलाश को लेकर राजस्व कर्मी को निर्देशित किया। राजस्व कर्मियों ने भूमि की तलाश अभिलेख के आधार पर समीपवर्ती महादेवपुर कला गांव में की। भूमि की नापी करने के लिए मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व विभाग सहित नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ग्राम पंचायत की खाली पड़ी भूमि को मौके पर चिन्हित करने में राजस्व कर्मी असमर्थ हो गए। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नायब तहसीलदार रवि रंजन व लेखपाल मीरा यादव की क्लास लगाते हुए कहा पहाड़ घुमाने ले आए हो। तीन दिन के भीतर खाली पड़ी भूमि का सीमांकन कर रिपोर्ट प्रेषित करें। अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम, रोशन कुमार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी