एंबुलेंस में भरकर शराब बिहार ले जाते चार अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

शिकंजा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को वाहन चेकिग के दौरान मिली सफलता - यूपी के साथ ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 05:57 PM (IST)
एंबुलेंस में भरकर शराब बिहार ले जाते चार अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार
एंबुलेंस में भरकर शराब बिहार ले जाते चार अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

शिकंजा :

पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को वाहन चेकिग के दौरान मिली सफलता

- यूपी के साथ बिहार प्रांत तक फैला है तस्करों का रैकेट

- बर्थरा खुर्द गांव में दुकान से खरीदी थी शराब व बीयर

जागरण संवाददाता, चंदौली : पुलिस ने रविवार को जनौली तिराहे के पास एबुलेंस में भरकर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब और बीयर की खेप पकड़ी। साथ ही चार अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने बर्थरा खुर्द स्थित दुकान से शराब खरीदी थी। इसका भंडारण कर बिहार में चार गुना कीमत पर बेचने की साजिश थी। एएसपी दयाराम ने रविवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि त्योहारों पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस अलर्ट है। इसी उद्देश्य से धीना पुलिस जनौली तिराहे के पास वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी बीच एक एबुलेंस लिखी मारुति वैन कार पहुंची। पुलिस को देख चालक वैन को घुमाकर पीछे भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने घेरकर वाहन को रोक लिया। तलाशी ली गई तो 391 बोतल अंग्रेजी शराब व 132 केन बीयर बरामद की गई। इस पर कार में सवार चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान बिहार प्रांत के रोहतास जिले के करगहर थाने के डुमरा गांव निवासी कृष्णा शाह, शिवसागर थाना के कुनार गांव के राकेश कुमार, सकलडीहा कोतवाली के उकनी वीरमराय गांव के बृजेश कुमार व सदर कोतवाली के बसाड़ीपुर के बबलू यादव के रूप में हुई। इसमें बृजेश कुमार के पास तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बर्थरा खुर्द गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से कई दिनों में शराब खरीदकर इकट्ठा किया गया। जब शराब का भंडारण हो गया तो एंबुलेंस में लादकर बिहार जाने की फिराक में थे। पुलिस से बचने के लिए एबुलेंस में शराब भरी थी। बिहार में इसकी कीमत चार गुना से अधिक मिल जाती है। इससे अच्छी आमदनी होती है। एएसपी ने कहा, तस्करों से पूछताछ में कई इनपुट हाथ लगे हैं। इसके आधार पर पूरे रैकेट को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी