शिक्षण सामग्री पाकर वनवासी बच्चे निहाल

तहसील मुख्यालय से सटे बाघी गांव की वनवासी बस्ती (कहुअवा घाट) के बच्चों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह ने शिक्षण व खाद्य सामग्री का गुरुवार को वितरण किया।शिक्षण व अन्य सामग्री पाकर वनवासी समाज के बच्चे खुशी में झुम उठे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:47 PM (IST)
शिक्षण सामग्री पाकर वनवासी बच्चे निहाल
शिक्षण सामग्री पाकर वनवासी बच्चे निहाल

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : तहसील मुख्यालय से सटे बाघी गांव की वनवासी बस्ती (कहुअवा घाट) के बच्चों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह ने गुरुवार को खाद्य व शिक्षण सामग्री का वितरण किया। शिक्षण व अन्य सामग्री पाकर वनवासी बच्चे निहाल हो गए। बच्चों में कॉपी, किताब, पेन, रोल, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। कहा कि वंचित तबके के बच्चों के लिए पुस्तक व शिक्षण सामग्री मित्र की भूमिका निभाएगी। सबसे ज्यादा जरूरत व चुनौती बस्ती के बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख कराना है। बस्ती के करीब 200 बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों सहित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे शामिल थे। दीपक गुप्ता, सुजीत सिंह, आसिफ अली, अशोक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी