खाद्य विभाग ने की जांच, मैजिक छोड़ फरार हो गए दूध विक्रेता

जागरण संवाददाता पड़ाव(चंदौली) उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रदेश में चल रहे जांच अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:05 PM (IST)
खाद्य विभाग ने की जांच, मैजिक छोड़ फरार हो गए दूध विक्रेता
खाद्य विभाग ने की जांच, मैजिक छोड़ फरार हो गए दूध विक्रेता

जागरण संवाददाता, पड़ाव(चंदौली) : उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रदेश में चल रहे जांच अभियान के मद्देनजर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया। जलीलपुर पुलिस चौकी के समीप दूध विक्रेताओं को रोककर जांच की गई। इस दरम्यान वाराणसी में दूध व खोवा बेचने मैजिक से जा रहे दूध विक्रेता फरार हो गए। चालक की मौजूदगी में अधिकारियों ने दूध व खोवे का सैंपल लिया। विक्रेताओं का नाम व पता लिखा गया। नमूना की जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अचानक चले जांच अभियान से खलबली मची रही।

रोजाना मैजिक वाहन से दर्जनों की संख्या में विक्रेता दूध व खोवा लेकर वाराणसी जाते हैं। सुबह अभिहित अधिकारी आरएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, नेहा त्रिपाठी, चित्रसेन, दिनेश शाही व रमेशचंद्र के साथ जलीलपुर के पास चेकिग करने लगे। साइकिल से दूध लेकर जा रहे विक्रेताओं को रोका और पूछताछ की। थोड़ी ही देर में मैजिक से वाराणसी जा रहे दर्जनों दूध विक्रेताओं पर अधिकारियों की नजर पड़ गई। अधिकारियों को देख विक्रेता मैजिक से उतरकर फरार हो गए। तत्काल अधिकारियों की टीम ने मैजिक को रोकवा दिया। दूध व खोवे का सैंपल लेकर मैजिक को छोड़ दिया गया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जांच की गई है। दूध व खोवे का नमूना जांच के लिए लिया गया है। गड़बड़ी मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी