माकड्रिल में आग बुझाने का किया गया अभ्यास

अलीनगर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:14 PM (IST)
माकड्रिल में आग बुझाने का किया गया अभ्यास
माकड्रिल में आग बुझाने का किया गया अभ्यास

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : अलीनगर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिग डिविजन की ओर से शुक्रवार को छमाही माकड्रिल किया गया। इसमें दोहरी आकस्मिकता में ड्रिल का आयोजन हुआ। पहली आकस्मिकता में टैंक नंबर दो के आउटलेट में लगे वाल्व से लीकेज हुई जो की थोड़ी देर में ही आग का रूप ले ली। पहली आकस्मिकता पर काबू किया ही गया था कि दूसरी आकस्मिकता टैंक ट्रक खाली करने वाले स्थान पर हुई। गलत तरीके से वाल्व खोलने के कारण तेल का रिसाव होकर स्पीलेज हुआ।

चुस्ती और फुर्ती के साथ दोनों आकस्मिकतायों में बढ़ चढ़कर टर्मिनल अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और आग बुझाने का कार्य किया। इस दौरान आइओसीएल के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीसीपी, पानी, फोम, एचवीएलआर, एमइएफजी इत्यादि का प्रयोग कर आग पर काबू किया। 12 मिनट 45 सेकेंड चले अग्निशमन प्रक्रिया में प्रतिभागी प्रफुल्लित और तीव्र दिखे। ड्रिल के दौरान टर्मिनल के उप महाप्रबंधक समित कुमार मंडल, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार एवं अतुल कुमार, सुरक्षा अधिकारी मोहन राज गुप्ता एवं अधिकारी, मुनेंद्र कुमार, अंकित जायसवाल, वैभव तिवारी, शिवम दीक्षित, आरके गुप्ता, फायर सर्विस से नरेंद्र कुमार सिंह, एचपीसीएल इंचार्ज वीपीन आर्या उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी