अग्निशमन विभाग ने गांवों में किया दवा का छिड़काव

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जनमानस को हिलाकर रख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:47 PM (IST)
अग्निशमन विभाग ने गांवों में किया दवा का छिड़काव
अग्निशमन विभाग ने गांवों में किया दवा का छिड़काव

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जनमानस को हिलाकर रख दिया है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। नगरों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है। फायर ब्रिगेड के वाहन से गांव-गांव दवा का छिड़काव किया जा रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन से संक्रमण को कम करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को जलीलपुर गांव की गलियों को फायर ब्रिगेड के वाहन से सैनिटाइज किया गया। शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में भी कोरोना संक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। गांव के लोग भी संक्रमण की चपेट में आकर गंभीर हो रहे और जान गंवा रहे हैं। गांवों में सैनिटाइजेश को सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ फायर विभाग की टीम को काम सौंपा गया है। शेष बचे गांव में सफाई कर्मचारी मशीन के माध्यम से दवा का छिड़काव कर रहे हैं। प्रत्येक गांव में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सुबह फायर विभाग की गाड़ी जलीलपुर गांव में पहुंची। गांव की एक एक गली में दवा का छिड़काव किया गया। साथ ही लोगों से लाकडाउन अवधि तक घरों में रहने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी