कंट्रोल रूम में सुनी जाएगी खाद-बीज की शिकायत

जागरण संवाददाता चंदौली खाद-बीज में मिलावट और अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों पर शिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:49 PM (IST)
कंट्रोल रूम में सुनी जाएगी खाद-बीज की शिकायत
कंट्रोल रूम में सुनी जाएगी खाद-बीज की शिकायत

जागरण संवाददाता, चंदौली : खाद-बीज में मिलावट और अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस गया है। कृषि विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। वहीं मंगलवार को विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर खाद के 11 सैंपल लिए गए। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित टीमों ने कुल 28 दुकानों की जांच की। इस दौरान दुकानों से 11 सैंपल लिए गए। दुकानदारों को पाश मशीन से ही खाद की बिक्री की हिदायत दी गई। वहीं निर्देशित किया कि प्रतिदिन के स्टाक व बिक्री की सूचना बोर्ड पर अंकित करें। इस पर सभी प्रकार के उर्वरकों का मूल्य भी अंकित होना चाहिए। इसमें लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका नंबर 9451699547 और 9889104046 है। किसान इन नंबरों पर फोन कर खाद की गुणवत्ता, मिलावट अथवा अधिक कीमत वसूले जाने को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कहा कि विभाग किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद व बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। दुकानदारों से भी अपेक्षा की जा रही कि गुणवत्ता और मानकों का ध्यान रखेंगे। इसकी अनदेखी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

chat bot
आपका साथी