कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का भय, छात्र मेहनत से कर रहे काम

कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का भय छात्र मेहनत से कर रहे काम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:54 PM (IST)
कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का भय, छात्र मेहनत से कर रहे काम
कर्मचारियों को सता रहा कोरोना का भय, छात्र मेहनत से कर रहे काम

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : अनुशासन की भावना व लोगों की सेवा करने का जज्बा स्काउट गाइड के छात्रों में हैं। सेवा करने का ऐसा जुनून कि तीखी धूप भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा पीडीडीयू जंक्शन पर देखने को मिल रहा है। कोरोना से भयमुक्त होकर स्काउट गाइड के छात्र स्पेशल ट्रेन के श्रमिकों को खाना पानी देने में लगे हैं। उनके इस कार्य में रेल कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं, जबकि खाना-पानी वितरण कार्य में दो महीने से खाली बैठे एक विभाग को भी लगाया गया है, लेकिन कोरोना का भय उन्हें इतना सता रहा है कि वे कार्य से कन्नी काट रहे हैं। छात्रों ने एक अधिकारी से सवाल किया कि क्या हमें कोरोना नहीं होगा।

दरअसल लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों व उनके परिजनों को घर पहुंचाया जा रहा है। रोजाना हजारों श्रमिक रवाना हो रहे हैं। जंक्शन पर ठहराव होने पर सभी को भोजन व पानी मुहैया कराना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी श्रमिकों को खाना पानी देने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया गया। आपसी तालमेल न होने और कोरोना के भय से अधिकतर लोग दूर से कार्य कर रहे हैं। इस वजह से श्रमिकों को जंक्शन से भूखे प्यासे ही रवाना होना पड़ता था। इसके बाद इस कार्य को सफल बनाने के लिए स्काउट गाइड के छात्रों को लगाया गया। किसी भी परिस्थिति में लोगों की सेवा करने की शिक्षा लिए छात्र भी जंग में कूद गए। छात्रों की मदद से श्रमिकों को आसानी से खाने के पैकेट व पानी की बोतलें उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। छात्रों का मानना है कि जान की परवाह किए बिना श्रमिकों को पेट भरना ही उनका मकसद है। टीम में अमित बनर्जी, अपूर्व कुमार, कमलेश कुमार यादव, विध्याचल, रोहित कुमा, लक्ष्मीकांत, धर्मेंद्र गुप्ता शामिल हैं। हाथ ट्राली खींचकर प्लेटफार्म पर ले जाते खाना व पानी

इन दिनों निकल रही झुलसा देने वाली तीखी धूप ने हर किसी को बेहाल कर दिया है, लेकिन तीखी धूप भी स्काउट गाइड छात्रों के कदम को नहीं रोक पा रही है। सर्कुलेटिग एरिया के समीप से हाथ ट्राली से खाने के पैकेट व पानी की बोतलें लेकर प्लेटफार्म तक पहुंचा रहे हैं। छात्रों के इस कार्य की हर कोई तारीफ भी कर रहा है। प्लेटफार्म किनारे जगह-जगह लगा दिया स्टाल

जंक्शन पर ठहरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सभी श्रमिकों व उनके परिजनों को खाना पानी मिल जाए, इसके लिए स्काउट गाइड के छात्रों ने प्लेटफार्मो के किनारे स्टाल लगा दिया है। एक स्टाल से दो बोगियों के लोगों को भोजन दिया जा रहा है। इस सुविधा से समय रहते सभी को खाना मिल जा रहा है।

chat bot
आपका साथी