बिजली के खंभों से दुर्घटना की आशंका

मझगांवा-बोझ मुख्य मार्ग पर विशेषरपुर गांव के पास बिजली के खंभा के टेढा़ हो जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उक्त मार्ग से लोगों का बराबर आवागमन बना रहता है। ऐसे में लटके हुए बिजली के खंभे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में अधिकतर बिजली के खंभे लटके हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:34 PM (IST)
बिजली के खंभों से
दुर्घटना की आशंका
बिजली के खंभों से दुर्घटना की आशंका

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : मझगांवा-बोझ मुख्य मार्ग पर विशेषरपुर गांव के पास बिजली के खंभा के टेढा़ होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उक्त मार्ग से लोगों का बराबर आवागमन बना रहता है। ऐसे में लटके हुए बिजली के खंभे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में अधिकतर बिजली के खंभे लटके हुए हैं। दुर्घटना का सबब बने खंभों को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विद्युत अभियंताओं व समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि खंभों के लटके होने के चलते विद्युत तार आपस में स्पर्श कर जाते हैं। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। कई बार हफ्तों तक विद्युत अनापूर्ति की स्थिति विभिन्न गांवों में बन जाती है। सब कुछ जानते हुए भी विद्युत विभाग के लाइनमैन व अभियंता ध्यान नहीं देते। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी