जमीन अधिग्रहण को किसानों ने जताई असहमति

अलीनगर में गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व किसानों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:27 PM (IST)
जमीन अधिग्रहण को किसानों ने जताई असहमति
जमीन अधिग्रहण को किसानों ने जताई असहमति

जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : अलीनगर में गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व किसानों की बैठक हुई। क्षेत्र में कालोनियों के सृजन के लिए जमीन देने पर चर्चा हुई लेकिन किसानों ने इसे अस्वीकार कर दिया।

वीडीए आलमपुर, रेवसा, धूसखास, मुस्तफापुर में किसानों की जमीन पर कालोनियों के सृजन का प्रयासरत है। कालोनी बनाने के अलावा पार्क, रास्ता, नाली, सीवर, अस्पताल, विद्यालय आदि बनाए जाने हैं। गुरुवार को वीडीए के एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने एक एक बिदु को लेजर फ्लैक्सिबल बोर्ड के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया। किसानों ने कहा वे अपनी जमीन किसी सूरत में नहीं देंगे। लेखपाल रोहित सिंह, सलमान, मिथिलेश, रितेश पांडेय व किसानों में संतोष मिश्रा, श्याम नारायण प्रधान, दशरथ यादव, संतोष यादव, भानू प्रधान, शम्मी भाई आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी