कोरोना से मौत पर परिजनों को मिले आर्थिक सहायता

कोरोना से मौत पर परिजनों को मिले आर्थिक सहायता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:47 PM (IST)
कोरोना से मौत पर परिजनों को मिले आर्थिक सहायता
कोरोना से मौत पर परिजनों को मिले आर्थिक सहायता

जासं, चंदौली : प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मौत पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। जिलाधिकारी ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

उनका कहना था कि कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत पर परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। वहीं वैश्विक महामारी के दौर में रोजगार गंवाकर घर वापसी के दौरान मजदूरों की मौत पर भी मुआवजा दिया जाए। देश के गरीबों-मजदूरों व छोटे कारोबारियों की मदद के लिए सरकार एक हजार रुपये मासिक का भुगतान करे। मजदूरों, किसानों व छोटे व्यापारियों को स्वरोजगार और कृषि कार्यो के लिए बैंकों से 25 प्रतिशत सब्सिडी पर पांच लाख तक ऋण दिलाई जाए। मनरेगा समेत संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर 600 रुपये प्रतिदिन की जाए। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कल-कारखाने बंद होने के बाद कामगारों की स्थिति दयनीय हो गई है। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार उन्हें नौकरी और रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम करे। प्रतिनिधिमंडल में चंद्रिका प्रसाद बिद, रामनगीना बिद, मोती बिद, भोनू सरदार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी