नामांकन पत्रों की हुई जांच, कल मिलेगा प्रतीक चिह्न

पंचायत पदों के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:46 PM (IST)
नामांकन पत्रों की हुई जांच, कल मिलेगा प्रतीक चिह्न
नामांकन पत्रों की हुई जांच, कल मिलेगा प्रतीक चिह्न

जागरण संवाददाता, चंदौली : पंचायत पदों के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को हुई। इस दौरान शपथ पत्र के साथ नामांकन के साथ संलग्न अन्य प्रमाण पत्रों की पड़ताल की गई। शनिवार को भी पर्चों की जांच होगी। शाम पांच बजे के बाद वैध व अवैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। रविवार की दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों की नाम वापसी होगी। इसके बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान होगा। इसके लिए 13 व 15 अप्रैल को प्रत्याशियों का नामांकन हुआ। अधिकांश प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी की थी। इसके अनुसार नामांकन आवेदन के साथ शपथ पत्र व अन्य प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र मानक के अनुरूप नहीं होंगे, उन्हें रद कर दिया जाएगा। अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम नामांकन पत्रों की पड़ताल की। प्रत्याशियों की ओर से लगाए गए शपथ पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया। इसके बाद सेक्टर के अनुसार नामांकन पत्रों की अलग-अलग छंटनी की गई। हालांकि रविवार को नामांकन वापसी के बाद ही तय हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वैध और अवैध प्रत्याशियों की सूची तैयार होने के बाद प्रत्याशियों का डाटा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी की देखरेख में तीन आरओ व कर्मियों की टीम ने नामांकन पत्रों का बारीकी से अवलोकन किया। एडीएम न्यायिक ने बताया कि नामांकन पत्रों की शनिवार को भी जांच होगी। जिस प्रत्याशी के नामांकन पत्र में कमियां होंगी, उसे दूर कराया जाएगा। ब्लाक मुख्यालयों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट और ब्लाक मुख्यालयों में प्रत्याशी और समर्थक जमे रहे। प्रत्याशी आरओ व एआरओ से मिलकर जानकारी लेते रहे। आरओ की ओर से नामांकन पत्र में किसी तरह की त्रुटि न होने का भरोसा मिलने के बाद आश्वस्त हुए।

chat bot
आपका साथी