अभी तक नहीं पहुंची ई-पॉप मशीन, केंद्र न बढ़ने से परेशानी

जागरण संवाददाता चंदौली गेहूं खरीद की प्रक्रिया एक अप्रैल से ही शुरू कर दी गई है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:21 PM (IST)
अभी तक नहीं पहुंची ई-पॉप मशीन, केंद्र न बढ़ने से परेशानी
अभी तक नहीं पहुंची ई-पॉप मशीन, केंद्र न बढ़ने से परेशानी

जागरण संवाददाता, चंदौली : गेहूं खरीद की प्रक्रिया एक अप्रैल से ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिले में अभी 36 क्रय केंद्र खोले गए हैं। हालांकि केंद्रों पर संसाधनों का टोटा है। ई-पॉप (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज) मशीन नहीं पहुंची है। वहीं ग्रामीण इलाकों में क्रय केंद्रों की संख्या न बढ़ने से अन्नदाताओं को परेशानी हो रही। जिले में अगले हफ्ते तक 16 अतिरिक्त क्रय केंद्र खुल जाएंगे। इससे किसानों की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। जिले में इस बार गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा गया है। वैसे लगभग साढ़े तीन लाख टन से अधिक उत्पादन का लक्ष्य कृषि विभाग ने तय किया है। शासन के निर्देश पर अनाज खरीदने के लिए एक अप्रैल से ही जिले में क्रय केंद्र खोल दिए गए। पहले चरण में मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति समेत नगरों और प्रमुख कस्बों में विपणन शाखा, एफसीआइ, मंडी समिति और भारतीय खाद्य निगम के कुल 36 क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिला प्रशासन ने 16 अतिरिक्त क्रय केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अगले हफ्ते तक केंद्र खुल जाएंगे। फिलहाल केंद्रों की संख्या कम होने से किसान परेशान हैं। उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए दूर जाना पड़ रहा है। जिले में अभी तक 25 किसानों से लगभग 400 टन अनाज खरीदा गया है। इन किसानों के खाते में धनराशि का भुगतान प्रक्रिया में है। एक-दो दिनों में भुगतान उनके खाते में पहुंच जाएगा। --------------------------

प्रणाली में बदलाव से बढ़ी परेशानी

सरकार ने सरकारी खरीद में धांधली रोकने के उद्देश्य से कड़ा कदम उठाया है। इस बार गांवों को क्रय केंद्रों से संबद्ध किया जा रहा है। ऐसे में किसान अब संबंधित क्रय केंद्र पर ही अपनी उपज बेच सकेंगे। फिलहाल गांवों को क्रय केंद्रों से संबंद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है। ----------------------------------

रफ्तार पकड़ने लगी गेहूं की कटाई व मड़ाई

गेहूं की कटाई और मड़ाई का काम अब रफ्तार पकड़ने लगा है। मौसम साफ रहने के कारण किसान फसल की कटाई और मड़ाई में जुटे हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 10 अप्रैल तक जिले में लगभग 25 फीसद कटाई और मड़ाई का कार्य हो चुका था। 20 अप्रैल तक अधिकांश किसानों की फसल कट जाएगी। इसके बाद इक्का-दुक्का लोग ही बचेंगे। इसके बाद क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ेगी। --------

' जिले में अब तक 25 किसानों से लगभग 400 टन गेहूं की खरीद हुई है। क्रय केंद्रों पर जरूरी संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। अगले सप्ताह से केंद्रों पर अनाज की आवक बढ़ेगी। टोकन और नंबर के अनुसार किसानों से अनाज खरीदने का निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिया गया है।

अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी