फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क पर चलना विवशता

चकिया त्रिमुहानी से सकलडीहा मोड़ तक फुटपाथ अति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:21 PM (IST)
फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क पर चलना विवशता
फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क पर चलना विवशता

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : चकिया त्रिमुहानी से सकलडीहा मोड़ तक फुटपाथ अतिक्रमण की जद में है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन कभी कभार ही यहां से अतिक्रमण हटाता है। इससे दुकानदार अभियान के वक्त तो हट जाते हैं लेकिन उसके बाद दोबारा दुकानें लगा लेते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी होती है।

फुटपाथ पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए बनाया गया है न कि अतिक्रमण कर व्यवसाय को लेकिन नगर में स्थिति एकदम उलटी है। फुटपाथ पर दुकानें सजती हैं और आम लोग सड़क पर ही चलते हैं। इससे अक्सर दुर्घटनाएं भी होती हैं। आला अधिकारियों का मार्ग से हर रोज आवागमन होता है लेकिन इस समस्या का आज तक निदान नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी