वन भूमि से अतिक्रमण ढहाया, आठ के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) जिलाधिकारी संजीव सिंह के सख्त तेवर के बाद वन विभाग ने आर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:05 PM (IST)
वन भूमि से अतिक्रमण ढहाया,  आठ के खिलाफ मुकदमा
वन भूमि से अतिक्रमण ढहाया, आठ के खिलाफ मुकदमा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : जिलाधिकारी संजीव सिंह के सख्त तेवर के बाद वन विभाग ने आरक्षित वन भूमि में निर्माणाधीन पक्के मकानों को जेसीबी ध्वस्त करा दिया। डीएफओ दिनेश सिंह के निर्देश पर बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने चकरघट्टा थाने में आठ लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज अंतर्गत भैंसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 11 में आरक्षित वन भूमि को कब्जा करने के बाद अतिक्रमणकारी पक्का निर्माण करा रहे थे। वन कर्मियों के मना करने के बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी।मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को जानकारी होते ही जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। एसडीओ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान के अलावा थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन पक्के मकानों गिरवा दिया। अतिक्रमणकारियों ने अपनी खतौनी बताते हुए कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन पुलिस और वन विभाग की टीम ने जब अपना तेवर दिखाना शुरू किया तो भाग खड़े हुए। अतिक्रमण हटाने के दौरान वन दारोगा ओंकार शुक्ला, वन दरोगा गुरुदेव सिंह,वन दरोगा वीरेंद्र पांडेय, वनरक्षक सत्येंद्र वर्मा, राजकुमार, आदित्य सिंह, मनीष गुप्ता, महेंद्र चौहान समेत वन विभाग के वाचर भी मौजूद थे। इस मामले में आजाद अंसारी, सलाउ, इरफान, कृपा, शमशाद आलम, मीना वर्मा, फिरोज शाह, गिरजा पांडेय समेत आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। सीओ नक्सल नीरज सिंह ने बताया अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी