बिजली कर्मियों की हड़ताल कल से, धरने में लिया फैसला

श्वद्यद्गष्ह्लह्मद्बष्द्बह्ल4 2श्रह्मद्मद्गह्मह्य ह्यह्लह्मद्बद्मद्ग द्घह्मश्रद्व ह्लश्रद्वश्रह्मह्मश्र2 स्त्रद्गष्द्बह्यद्बश्रठ्ठ ह्लड्डद्मद्गठ्ठ द्बठ्ठ ह्यह्लह्मद्बद्मद्ग जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) निजीकरण के निर्णय के खिलाफ गोधना विद्युत वितरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 07:00 PM (IST)
बिजली कर्मियों की हड़ताल कल से, धरने में लिया फैसला
बिजली कर्मियों की हड़ताल कल से, धरने में लिया फैसला

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : निजीकरण के निर्णय के खिलाफ गोधना विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में चल रहा बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन शनिवार को भी जा रही रहा। चेताया सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो सोमवार से कर्मचारी अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। अभियंता संघ के अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने कहा निगम प्रबंधन और बिजली कर्मचारियों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है लेकिन दोनों पक्ष अपनी जिद पर अड़े हैं, इसलिए यह कहा जा सकता है कि बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। प्रबंधन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले पर कायम है और संघर्ष समिति निजीकरण वापस लिए जाने की मांग पर अड़ी है। उधर निगम प्रबंधन की ओर से संभावित कार्य बहिष्कार को देखते हुए निगम के संविदा कर्मियों को सतर्क करते हुए कार्मिकों की सूची तैयार कर ली है। कहा सोमवार से आठ-आठ घंटे की पालियों में तैनात कर्मचारियों को छोड़कर सभी बिजली कामगार अनिश्चितकाल के लिए कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रवीण कुमार सिंह, एके पांडेय, एके शुक्ला, दलसिगार यादव, नरेंद्र गोपाल शुक्ला, सतीश यादव, आकाश सिंह, संजय कुशवाहा, प्रशांत कुमार, नियाज अहमद, मनोज पटेल, दिनेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी