48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सकलडीहा (चंदौली) स्थानीय विद्युत उपकेंद्र परिसर में पानी भरने से पिछले तीन दिन से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 05:35 PM (IST)
48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : स्थानीय विद्युत उपकेंद्र परिसर में पानी भरने से पिछले तीन दिन से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं होने से कस्बा सहित गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। मांग किया कि आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। अवर अभियंता मनोज पटेल ने बताया कि पानी भरने से आपूर्ति बहाल करने में दिक्कत हो रही थी। पानी कम होने पर देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले दस साल से बरसात के दिनों में विद्युत उपकेंद्र परिसर में पानी भरने से कई दिनों तक आपूर्ति ठप हो जाती है। जबकि हर बार समस्या दूर करने का विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जाता है। लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर विद्युत उपकेन्द्र में पानी भर गया। इससे तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण विद्युत कटौती का दंश झेल रहे हैं। जबकि विद्युत उपकेंद्र पर दो-दो सब स्टेशन के संचालन के नाम पर दर्जनों कर्मचारी होने के बाद भी विद्युत समस्या बनी हुई है। ग्राम प्रधान गुलाब मौर्या ने मनरेगा मजदूरों के सहयोग से मेड़बंदी कराकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई। इससे ग्रामीणों व विद्युत कर्मियों ने राहत की सांस ली। राजू चौरसिया, कौशल मौर्य, रमकांत, बृजेश, पप्पू खरवार, रामबली ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी