पचास गांवों की 30 घंटे से बिजली गुल

30 घंटे से 50 गांवों की बिजली गुल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:22 PM (IST)
पचास गांवों की 30 घंटे से बिजली गुल
पचास गांवों की 30 घंटे से बिजली गुल

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : बुधवार की देर शाम तेज आंधी, पानी के चलते बाबा जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र के 50 गांवों की बिजली गुल हो गई। उपकेंद्र से संबद्ध शिकारगंज, सिकंदरपुर, हेतिमपुर फीडर से अब तक लगभग 30 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की दिनचर्या प्रभावित हो गई।

मीरजापुर जनपद के अहरौरा विद्युत उपकेंद्र से मेन लाइन जागेश्वरनाथ उपकेंद्र को आपूर्ति की जाती है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अहरौरा विद्युत उपकेंद्र में भी आपूर्ति ठप है। इससे आगे की आपूर्ति हवा में है। तेज आंधी-पानी के कारण पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। शिकारगंज फीडर से हेतिमपुर, नेवाजगंज, बोदलपुर, कुसही, करवदिया गायघाट, बलिया खुर्द, बलिया कला, उचेहरा, सहामदपुर, सदापुर, लठिया, अमरा दक्षिणी, तिवारीपुर, सीतापुर, पुरानाडीह, प्रभुनारायणपुर आदि गांवों को आपूर्ति की जाती है। इसी प्रकार सिकंदरपुर फीडर के सिकंदरपुर, बरौझी, रामपुर कला, कुदरा, राम लक्ष्मणपुर, साड़ाडीह, मैनपुर, हिनौती उत्तरी, पर्वतपुर, बैरी, हाजीपुर, फिरोजपुर, भटवारा कला सहित तमाम गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। दोनों फीडरों से आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता कराह उठे। उपखंड अधिकारी अनिल सिंह ने बताया आपूर्ति बहाल करने के लिए कर्मचारी पेट्रोलिग कर रहे हैं, जल्द ही बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी