बिजली विभाग ने गुल की 61 बकाएदारों की बत्ती

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बकाएदारों में ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:32 PM (IST)
बिजली विभाग ने गुल की 61 बकाएदारों की बत्ती
बिजली विभाग ने गुल की 61 बकाएदारों की बत्ती

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बकाएदारों में खलबली मची है। बुधवार को एक्सईएन आशीष सिंह के निर्देश पर कई गांवों के 61 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। चेतावनी दी कि अगर किसी ने बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा तो मुकदमा दर्ज किया गया जाएगा। कस्बा के उपकेन्द्र से जुड़े डाउन, दक्षिणी, नोनार, चहनिया व कमालपुर के गांवों में बीते कई दिनों से बिजली विभाग की ओर से चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को तेन्दुईपुर, बलारपुर, सहजौर व रौना गांव में बिजली विभाग ने अभियान चलाकर 61 बिजली के बकाएदारों के केबिल को काट दिया। चेकिग अभियान की सूचना मिलने से गांवों में खलबली मच गई। कई ग्रामीण अपने घरों में ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए थे। एक्सईएन ने कहा कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अगर कोई बिना कनेक्शन पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी