बिजली विभाग ने नहीं हटाया खेत मेंगिरा तार, करेंट से किसान की मौत

शहाबगंज (चंदौली) शहाबगंज थाना के रामपुर गांव में सोमवार की सुबह करेंट से बाबूलाल यादव (40) की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:57 PM (IST)
बिजली विभाग ने नहीं हटाया खेत मेंगिरा तार, करेंट से किसान की मौत
बिजली विभाग ने नहीं हटाया खेत मेंगिरा तार, करेंट से किसान की मौत

जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : शहाबगंज थाना के रामपुर गांव में सोमवार की सुबह करेंट से बाबूलाल यादव (40) की मौत हो गई। वे धान की फसल में खाद डालने के लिए गए थे। घटना से स्वजनों को गहरा आघात लगा। बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया एलटी तार पहले ही टूटकर खेत में गिरा हुआ था। बाबूलाल सोमवार की सुबह धान की फसल में खाद डालने के लिए खेत पर गए। उन्होंने जैसे ही खेत में पैर रखा, उन्हें जोर से झटका लगा। इससे जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद किसान भागकर मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना स्वजनों को दी। स्वजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। माता शांति देवी को सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही अचेत होकर गिर पड़ीं। मृतक की दो पुत्रियां 14 वर्षीय प्रतिज्ञा, 10 वर्षीय प्रीति के साथ ही छह साल का बेटा अंश है। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। उनका कहना रहा कि विभाग बकाए बिल की वसूली के लिए कनेक्शनधारकों पर तरह-तरह की सख्ती करता है, लेकिन जर्जर तार और पोल को बदलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं। जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर टालते रहते हैं। इसकी वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं। वहीं लोगों को अघोषित बिजली कटौती भी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में जेई घनश्याम प्रसाद ने बताया कि तार टूटने की जानकारी नहीं दी गई थी। न ही उपकेंद्र और न ही मेरे मोबाइल पर फोन कर किसी ने सूचना दी। घटना के बाद ग्रामीणों का फोन आया तो तत्काल बिजली कटवा दी गई।

chat bot
आपका साथी