विद्युत विभाग ने 356 बड़े बकाएदारों की काटी बिजली

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) बिजली विभाग की ओर से लगाए गए महाकैंप के परिणाम से असंतु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:57 PM (IST)
विद्युत विभाग ने 356 बड़े बकाएदारों की काटी बिजली
विद्युत विभाग ने 356 बड़े बकाएदारों की काटी बिजली

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : बिजली विभाग की ओर से लगाए गए महाकैंप के परिणाम से असंतुष्ट विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता मनोज पाठक ने रविवार को उपकेंद्रों का औचक निरीक्षण किया। चंदौली उपखंड कार्यालय, विद्युत उपकेंद्र चहनियां का निरीक्षण कर विद्युत शिकायत कक्ष पड़ाव पहुंचे। यहां तैनात बिजली कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। खराब राजस्व वसूली को लेकर रोष जताया। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि राजस्व वसूली में कर्मचारियों व अधिकारियों की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को 34.77 लाख रुपये की वसूली की गई। इसमें 356 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी गई। मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों खंडों से 116 प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 803 उपभोक्ताओं में 314 का त्रुटिपुर्ण विद्युत बिल संशोधित किया गया। घरेलू विवाद के कारण उलझे विद्युत बिल की वसूली के लिए अभियंताओं को निर्देश दिया। उपभोक्ताओं से अपील किया कि विद्युत बिल अथवा मीटर में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वे अपने निकटतम विद्युत कार्यालय अथवा महाकैंप के माध्यम से शिकायतों का निवारण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी