ईसीआरकेयू के सदस्यों ने रखा 24 घंटे का उपवास

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली): आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन नई दिल्ली व ईस्ट सेंट्रल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 11:38 PM (IST)
ईसीआरकेयू के सदस्यों ने रखा 24 घंटे का उपवास
ईसीआरकेयू के सदस्यों ने रखा 24 घंटे का उपवास

जागरण संवाददाता, मुगलसराय(चंदौली): आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन नई दिल्ली व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर के आह्वान पर मंगलवार को ईसीआरकेयू के सदस्यों ने स्थानीय मंडल के छह स्थानों पर 24 घंटे का भूख हड़ताल किया। हड़ताल 9 मई की सुबह 8 बजे को समाप्त होगा। इस दौरान सदस्यों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम ¨सह के नेतृत्व में सिक लाइन, केदार प्रसाद के नेतृत्व में टीआरएस शेड, सुभाष ¨सह के नेतृत्व में सहायक अभियंता कार्यालय, शंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्लान डिपो कारखाना, एसपी ¨सह के नेतृत्व में डेहरी आनसोन, मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में गया में भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों ने एनपीएस को खत्म करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, रेलवे को निजीकरण करना बंद करने, लार्जेस स्कीम को लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, फिटमेंट फार्मूला में सुधार करने, न्यूनतम वेतन 26000 करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष भूख हड़ताल कैंपों का दौरा करने के बाद सिक लाइन में भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज आजादी के लड़ाई में साइमन कमीशन गो बैक का नारा दिया था, आज हम लोग एनपीएस गो बैक का नारा देते हैं। कहा कि र¨नग कर्मचारियों को र¨नग एलाउंस देना होगा। लोको पायलट को रिस्क एलाउंस देना होगा। गैंग मैन को सभी विभाग के प्रमोशन में 10 प्रतिशत पद सुनिश्चित करना होगा।

भूख हड़ताल में मंदीप कुमार, स्लिम दुर्रानी, जफर अली, गुलाम सिप्टेन उर्फ आजम खान, जवाहर ¨सह, मुज्जमिल हक, विजय देवगन, कृष्णा यादव, उमाशंकर, विजय कुमार, डीके गुप्ता, बी लाल मीणा, प्रवीण कुमार, एसपी सिन्हा, सुभाष ¨सह, जितेंद्र तिवारी, संजय शर्मा, सीबी राय, कुजूर, सोमनाथ, कुसेशर प्रसाद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी