फोन टैपिग के विरोध में इसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस

एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:50 PM (IST)
फोन टैपिग के विरोध में इसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस
फोन टैपिग के विरोध में इसीआरकेयू ने मनाया धिक्कार दिवस

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के फोन की टैपिग एवं जासूसी कराने के विरोध में सोमवार को भारतीय रेलवे कर्मियों ने धिक्कार दिवस मनाया। स्थानीय मंडल में इसीआरकेयू शाखा नंबर दो के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर उपकेंद्र परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लांट डिपो शाखा के सदस्यों ने प्लांट डिपो इंजीनियरिग कारखाना एवं फ्लशबट्ट बिल्डिग प्लांट के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। इसीआरकेयू हाजीपुर के केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद ने कहा रेलकर्मियों ने सदैव महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा के नेतृत्व में संघर्ष करते हुए अपना हक पाया है। कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों को क्वारंटाइन रहने पर स्पेशल सीएल का प्रावधान भी फेडरेशन के मांग पर किया गया। रेलकर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के लिए भी रेलकर्मचारी शिवगोपाल के नेतृत्व में संघर्षरत हैं। यदि केंद्र सरकार ऐसे मजदूर नेताओं के फोन की टैपिग और जासूसी करेगा तो इसका अर्थ है कि सरकार मजदूरों को उनका हक नहीं देना चाहता है। आरोप लगाया सरकार ट्रेड यूनियन के नेताओं की जासूसी कराकर निजीकरण के लिए रास्ता साफ करना चाहती है। शोभनाथ सिंह, आईबी मिश्रा, भैयालाल, राममिलन, रवींद्र सिंह, अजय रावत आदि मौजूद थे। फ्लशबट्ट में रेल कर्मियों का प्रदर्शन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लांट डिपो शाखा के अध्यक्ष एसपी सिंह की अध्यक्षता में प्लांट डिपो इंजीनियरिग कारखाना एवं फ्लशबट्ट बिल्डिग प्लांट में प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा 28 से 30 जुलाई तक होने वाले फेडरेशन के वार्षिक अधिवेशन की रणनीति तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा फोन टैपिग करना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। फेडरेशन एवं यूनियन के आंदोलन को कमजोर करने की एक साजिश है। बीबी पासवान, सुल्तान अहमद, एके उपाध्याय, रामजी यादव, केदार तिवारी, मोहन राम, दिनेश सिंह, बीबी सिंह, बृजमोहन,जीत बहादुर थापा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी