ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से दुर्गापूजा, दशहरा पर निगरानी

सतर्कता जिलाधिकारी ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिस व मजिस्ट्रेटों को जारी किए निर्देश - कोि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:06 PM (IST)
ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से दुर्गापूजा, दशहरा पर निगरानी
ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से दुर्गापूजा, दशहरा पर निगरानी

सतर्कता

जिलाधिकारी ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिस व मजिस्ट्रेटों को जारी किए निर्देश

- कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने पर जोर

- अवांछनीय तत्वों व अशांति पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। दुर्गापूजा पंडालों, दशहरा मेला और रामलीला में कोविड प्रोटोकाल का बखूबी पालन कराने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा, दशहरा मेला के साथ ही रामलीला के मंचन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होना चाहिए। पंडालों में यथासंभव छोटी प्रतिमा स्थापित करें। कार्यक्रम स्थल पर क्षमता से अधिक भीड़ नहीं जुटनी चाहिए। प्रतिमा विसर्जन में भी बेवजह अधिक लोग सम्मिलित नहीं होने चाहिए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जाए। यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी व रिजर्व बलों को भी लगाया जाए। इन स्थानों पर निगरानी के लिए ड्रोन अथवा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिग करें। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। किसी तरह का भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थाने पर आने वाले छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण कराया जाए।

chat bot
आपका साथी