36 घंटे गुल रही दुलहीपुर कस्बे की बिजली, भीषण गर्मी से बिलबिला गए लोग

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) गर्मी और उमस बढ़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था बेपटर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:19 PM (IST)
36 घंटे गुल रही दुलहीपुर कस्बे की बिजली, भीषण गर्मी से बिलबिला गए लोग
36 घंटे गुल रही दुलहीपुर कस्बे की बिजली, भीषण गर्मी से बिलबिला गए लोग

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : गर्मी और उमस बढ़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। सोमवार की रात दुलहीपुर बाजार की बिजली गुल रहने से लोगों को रात भर गर्मी से बिताना पड़ा। खासकर बच्चों को काफी परेशानी हुई। कस्बे का अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। इससे पूरा कस्बा अंधेरे में हो गया। मंगलवार को विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उतारा। उधर लोगों को न घर में और न बाहर चैन मिल रहा था। लोगों का कहना था कि गर्मी में अक्सर ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं तो तार टूटते रहते हैं। विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तेज धूप के चलते लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। बार-बार बिजली कटौती भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों व खराब ट्रांसफार्मर के चलते अक्सर बिजली गुल रहती है जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात लगभग दस बजे अचानक दुलहीपुर बाजार में लगे ट्रांसफार्मर में से चिगारी निकलने लगी। कुछ देर में तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर जलने लगा और खराब हो गया। इसके बाद पूरे बाजार की बिजली गुल हो गई। ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने रात में ट्रांसफार्मर को बनवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन ट्रांसफार्मर को भेजा गया। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह व रात तक बिना बिजली के लोग बेचैन हो गए। लोगों की दिनचर्या बेपटरी हो गई। कुछ लोगों के घरों में लगा इन्वर्टर भी जवाब दे गया। सबसे अधिक दिक्कत लोगों को पानी के लिए उठानी पड़ी। लोगों ने हैंडपंपों का सहारा लिया। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं तो पूरी तरह से परेशान हो गईं।

वर्जन..

ट्रांसफार्मर बनवाने के लिए भेज दिया गया है। रात में ट्रांसफार्मर को लगाकर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। प्रवीण कुमार, एक्सइएन, पीडीडीयू नगर

chat bot
आपका साथी