देखरेख के अभाव में बेजुबानों की मौत हुई तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता चंदौली मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने शुक्रवार को धाना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:39 PM (IST)
देखरेख के अभाव में बेजुबानों की मौत हुई तो होगी कार्रवाई
देखरेख के अभाव में बेजुबानों की मौत हुई तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने शुक्रवार को धानापुर के नोनारी स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान चारा, पेयजल आदि के इंतजामों का अवलोकन किया। गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, गर्मी के दिन में पशुओं के छाया, शीतल पेयजल और हरा चारा की मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित पशु चिकित्साधिकारी आश्रय स्थलों की नियमित जांच करते रहें। इस दौरान पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ ही उनके लिए भूसा, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए। जहां कमियां हैं, वहां तत्काल राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग को पत्र भेजकर कमियों को दूर कराएं। आश्रय स्थलों में सफाई व्यवस्था भी समुचित होनी चाहिए। ताकि पशु किसी तरह की बीमारी की चपेट में न आने पाएं। नोनारी स्थित वृहद गोवंश आश्रय स्थल में 105 पशुओं को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी