संगोष्ठी में डीआरएम ने लोको पायलटों को पढ़ाया संरक्षा का पाठ

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) जंक्शन के इंडियन इंस्टिट्यूट कालोनी स्थित रेल सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:46 PM (IST)
संगोष्ठी में डीआरएम ने लोको पायलटों को पढ़ाया संरक्षा का पाठ
संगोष्ठी में डीआरएम ने लोको पायलटों को पढ़ाया संरक्षा का पाठ

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : जंक्शन के इंडियन इंस्टिट्यूट कालोनी स्थित रेल सामुदायिक भवन में विद्युत परिचालन विभाग द्वारा मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडल के विभिन्न लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, शंटमैन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि ने हिस्सा लिया। कर्मियों को संरक्षित रेल परिचालन रखने संबंधी विभिन्न बिदुओं के बारे में बताया गया तथा इस संबंध में उनकी जानकारी को और मजबूत तथा अद्यतन किया गया।

डीआरएम ने सभी रेल कर्मियों से सदैव सजग व सतर्क रहने को कहा। ताकि किसी चूक की संभावना न रहे और रेल परिचालन पूर्णतया संरक्षित रहे। ट्रेन परिचालन के दौरान सदैव स्पैड की स्थिति से बचाव करने, सुरक्षित शंटिग करने व सुरक्षित परिचालन रखने पर बल दिया गया। डीआरएम ने कहा कि बारिश के दिनों में रेल परिचालन बाधित हो रहा है। रेल पटरियों पर बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। हालांकि मंडल में इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है लेकिन मानसून को देखते हुए पहले से ही सतर्क रहने की आवश्कता है। एक एक बिदुओं पर अधिकारी नजर रखें। बारिश के मौसम में लोको पायलटों की जिम्मेदारी बढ़ गई है ताकि यात्री सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सकें। वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) दु प्रकाश, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद, वरीय मंडल परिचालनप्रबंधक (सामान्य) मोहम्मद इकबाल आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी