सासाराम, सोननगर व बीडी रेलखंड का डीआरएम ने जाना हाल

मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने गुरुवार को सासाराम सोननगर स्टेशन सहित बीडी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। रेलखंड में प्रत्येक स्टेशनों समपार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:04 AM (IST)
सासाराम, सोननगर व बीडी रेलखंड का डीआरएम ने जाना हाल
सासाराम, सोननगर व बीडी रेलखंड का डीआरएम ने जाना हाल

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने गुरुवार को सासाराम, नबीनगर सोननगर,स्टेशन सहित बीडी रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। रेलखंड में प्रत्येक स्टेशनों, समपार फाटकों, रेलवे ट्रैक व पुलों आदि का गहनतापूर्वक जायजा लिए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के सिगसिगी स्टेशन तक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित कार्यरत रेलकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिए। डीआरएम पंकज सक्सेना रूटीन निरीक्षण के लिए सुबह निकले थे। सबसे पहले वे सासाराम पहुंचे। यहां एक एक व्यवस्थाओं का अवलोकन किए। इसके बाद वेसोननगर गए। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा लिए। अधिकारियों से बोले कि अगर यात्रियों की सुरक्षा में कमी की गई तो कार्रवाई भी की जाएगी। इसके बाद डीआरएम ने बरवाडीह सेक्शन रेलखंड को देखा। डीआरएम ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि पीडीडीयू मंडल ने कोरोना को मात देने के लिए हर तरह के प्रयास किया है। विभिन्न कार्यों में लगे कर्मचारी बचाव के हर चीजपर ध्यान दें। अधिकारी भी कर्मचारी को मास्क दें और सैनिटाइजर का भी वितरण करें। इसके अलावा रेल कालोनियों में दवाओं का छिड़काव जरूर करें।निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव,वरीयमंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीय मंडल अभियंता तृतीय राहुल कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी