पेयजल की टंकी फटी, 14 गांवों की आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता बरहनी (चंदौली) सैयदराजा जमानिया मार्ग के पास स्थानीय गांव स्थित जलनिगम की पान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:28 PM (IST)
पेयजल की टंकी फटी, 14 गांवों की आपूर्ति ठप
पेयजल की टंकी फटी, 14 गांवों की आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, बरहनी (चंदौली) : सैयदराजा जमानिया मार्ग के पास स्थानीय गांव स्थित जलनिगम की पानी टंकी में दरार आ गई है। इसके कारण 14 गांवों के लोगों को पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। पेयजल टंकी से बरहनी, घोसवां, परसीयां, अवरैया पट्टी लाल, अवरैया पट्टी गुलाब, भदखरी, महुजी, लक्ष्मणपुर, रामपुर धनाइतपुर पोखरा आदि आपूर्ति होती है।

कुछ दिन पूर्व टंकी में दरार आ गई। नलकूप चालू होते ही टंकी से पानी गिरने लगता है। इससे पेयजलापूर्ति ठप है। पूर्व प्रधान रवींद्र त्रिपाठी, संजय सिंह,प्रभाष सिंह, राजेश सिंह, शिव जनम यादव, दुर्गा दत्त तिवारी, अजित सिंह, जयशंकर सिंह आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

chat bot
आपका साथी