नाली जाम, गली में गंदा पानी

नाली जाम गली में गंदा पानी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:16 PM (IST)
नाली जाम, गली में गंदा पानी
नाली जाम, गली में गंदा पानी

जासं, शहाबगंज (चंदौली) : पहली बरसात में ही सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। करनौल गांव के गंदे पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पास से बनी सिंचाई नाली से ही गंदे पानी की निकासी होती है। गांव के गंदे पानी में कूड़ा करकट व पॉलीथिन से नाली हर समय जाम रहती है। उसी नाली से गांव के किसानों के खेतों तक पानी जाता है, लेकिन नाली की सफाई न होने से सिचाई के लिए पानी अवरुद्ध हो जाता है। इससे खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। नाली सफाई के लिए ग्रामीणों ने पंचायत विभाग को अवगत कराया है। एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने कहा रोस्टर लगाकर नाली की सफाई शीघ्र कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी