मोहर्रम पर मित्रों को न बुलाएं घर, कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

जागरण संवाददाता चंदौली शांति समिति की बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST)
मोहर्रम पर मित्रों को न बुलाएं घर, कोविड प्रोटोकाल का करें पालन
मोहर्रम पर मित्रों को न बुलाएं घर, कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

जागरण संवाददाता, चंदौली : शांति समिति की बैठक मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें डीएम व एसपी ने संभ्रांतजनों के साथ विस्तृत चर्चा की। लोगों से कोविड को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की। वहीं आपसी सौहार्द खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

डीएम संजीव सिंह ने कहा, मोहर्रम को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाएं। वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रकोप चल रहा है। तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही। ऐसे में किसी भी तरह के आयोजन में सतर्कता बरतने की जरूरत है। मोहर्रम पर दोस्तों व रिश्तेदारों को घर न बुलाएं। स्वजनों के साथ मोहर्रम मनाएं। बोले कि महामारी किसी से पूछकर नहीं आती। खुद की लापरवाही की वजह से ही लोग महामारी की चपेट में आते हैं। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें, उत्साह में होश खोए तो भविष्य के लिए समस्या मोल ले लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की। बच्चों को भी इसको लेकर जागरूक करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के मद्देनजर सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा, शांतिपूर्ण ढंग से लोग मोहर्रम मनाएं। अवांछनीय तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ अथवा भ्रामक पोस्ट कदापि साझा न करें। इसको लेकर साइबर सेल को अलर्ट किया गया है। यदि किसी तरह का आपत्तिजनक अथवा माहौल खराब करने वाला पोस्ट साझा किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को लगातार चक्रमण करने के निर्देश दिए। बोले, शांति व्यवस्था हर हाल में कायम होनी चाहिए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। एएसपी अनिल कुमार, दयाराम, सीओ रामवीर सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी