डीएम ने देखा अभिलेख, पशुआश्रय स्थल का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता धानापुर (चंदौली) जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 10:08 PM (IST)
डीएम ने देखा अभिलेख, पशुआश्रय स्थल का किया निरीक्षण
डीएम ने देखा अभिलेख, पशुआश्रय स्थल का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली) : जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नेकनामपुर में स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएचसी केंद्र में ओपीडी, मरीजों से दवा और इलाज के बाबत जानकारी ली। दवाओं और कोविड वैक्सिन के साथ स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होने वाली योजनाओं के अभिलेखों की जांच की। फार्मासिस्ट द्वारा कम्प्यूटर पर काम नहीं करने को लेकर चिकित्साधीक्षक डाक्टर जेपी गुप्ता को हिदायत दी कि समस्या को दूर करें। समय समय पर होने वाले प्रशिक्षण में शामिल होने का निर्देश दिया। चिकित्साधीक्षक ने स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के बाबत जानकारी दी। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। नेकनामपुर में स्थित बृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। परिसर का तार से घेरने के साथ ही खाद गड्ढे खोद कर उसमें प्रतिदिन गोबर को एकत्रित करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, सीवीओ डॉ एसपी पांडेय, बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर सहित ब्लाक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी