डीएम ने चौपाल लगाकर मतदान को किया जागरूक

जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को चकिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:47 PM (IST)
डीएम ने चौपाल लगाकर मतदान को किया जागरूक
डीएम ने चौपाल लगाकर मतदान को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को चकिया ब्लाक के उतरौत गांव में जनचौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा पंचायत चुनाव के दौरान किसी के दबाव में न आएं। अपनी पसंद के अनुसार योग्य प्रत्याशी को अपना मत देकर चुनाव करें। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन अथवा दबाव बनाता है तो सीधे पुलिस को सूचित करें। चुनाव में खलल डालने वालों पर प्रशासन की नजर है। उपद्रवियों के प्रशासन सख्ती से निबटेगा। चुनाव और कोरोना को लेकर किसी भी तरह की भ्रामक सूचना इंटरनेट मीडिया वेबसाइट पर साझा न करें। एक गलत पोस्ट माहौल को बिगाड़ सकता है। साइबर सेल ऐसे भ्रामक पोस्ट और मैसेज पर नजर रख रहा है। यदि कोई इस तरह की गलत सूचना पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामराज राम्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी