जौनपुर, आजमगढ़ में पंचायत चुनाव की सुरक्षा संभालेंगे जिले के जवान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा की कमान गैरजनपदों की पुलिस के ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:09 PM (IST)
जौनपुर, आजमगढ़ में पंचायत चुनाव की सुरक्षा संभालेंगे जिले के जवान
जौनपुर, आजमगढ़ में पंचायत चुनाव की सुरक्षा संभालेंगे जिले के जवान

जागरण संवाददाता, चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुरक्षा की कमान गैरजनपदों की पुलिस के हवाले रहेगी। जिले से मंगलवार को 200 पुलिसकर्मियों की टीम दूसरे चरण का चुनाव कराने के लिए जौनपुर व आजमगढ़ रवाना हुई। उन्हें रोडवेज बसों में बैठाकर भेजा गया। एसपी अमित कुमार ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मातहतों को ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा, मतदान ड्यूटी काफी जिम्मेदारी का काम होता है। मतदान की पारदर्शिता और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसकर्मियों को बूथों पर तैनात किया जाता है। कभी भी अपने मूल उद्देश्य को न भूलें। मतदान के दौरान बूथ पर जहां तैनात किया जाए, वहां पूरी सतर्कता बरतें। कोशिश करें कि आपके प्वाइंट पर किसी तरह की कमी उजागर न होने पाए। हथियारों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। चुनाव के दौरान यदि जरा भी शिथिल पड़े तो उपद्रवी हावी होने की कोशिश करने लगते हैं। ऐसे में हथियारों को हमेशा लैस रखें। उच्चाधिकारियों के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई सुविधा न लें। एएसपी आपरेशन अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी