वाट्सएप ग्रुप से पंचायत चुनाव पर निगरानी रखेगा जिला प्रशासन

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:07 AM (IST)
वाट्सएप ग्रुप से पंचायत चुनाव पर निगरानी रखेगा जिला प्रशासन
वाट्सएप ग्रुप से पंचायत चुनाव पर निगरानी रखेगा जिला प्रशासन

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर है। मतदान पार्टियां रवाना होने से लेकर बैलेट बाक्स बंद होने तक सूचनाएं अपडेट रहेंगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। मतदान पर निगरानी को निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाया है। पीठासीन अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी उसमें जोड़े दिए गए हैं। खुफिया विभाग संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगहबानी करेगा।

मतदान पार्टी के रवाना होने के बाद मतदान केंद्र पहुंचने, केंद्र पर कहीं कोई अव्यवस्था तो नहीं या सभी व्यवस्था दुरुस्त हैं, मतदान समाप्त होने के बाद स्ट्रांग रूम पहुंच बैलेट बाक्स जमा करने तक की हर आधा घंटे में पीठासीन अधिकारी अपडेट देंगे। पीठासीन अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को जिला निर्वाचन अधिकारी के ग्रुप से जोड़ दिया गया। नामांकन, नामांकन वापसी व पर्चा वापस लेने के लिए आरओ जिला प्रशासन और एआरओ को आरओ के वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है। इस तरह सूचना के आदान-प्रदान की कड़ी फिट की गई है। इसके लिए अधिकारियों ने कवायद लगभग पूरी कर ली है। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के अलावा अवांछनीय तत्व, अपराधी या नक्सली व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश न रच पाएं, एसपी अमित कुमार ने इसके लिए खुफिया एजेंसी एलआइयू को सक्रिय कर दिया है। हर दो घंटे में आएगा मतदान फीसद

मतदान शुरू होते ही उसके प्रतिशत की जानकारी हर दो घंटे में अपडेट करनी होगी। कंट्रोल रूम भी इसमें सक्रिय रहेगा। मतदान केंद्रों की गतिविधियों व मत फीसद की जानकारी आयोग को पहुंचाई जाएगी। वर्जन

मतदान की गतिविधियों की निगरानी को निर्वाचन अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। यह कार्य शीघ्र पूरा होगा। इस पर मतदान अधिकारी हर आधे घंटे पर अपडेट देंगे। वोटिग के दौरान बैलेट पेपर आदि में दिक्कत आती है तो उसे तत्काल दूर कराया जाएगा।

- अजितेंद्र नारायण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी